नागरिकता एक्ट: उत्तर प्रदेश में पथराव, लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई इलाके हैं जो इस हिंसा की आग में जल रहे हैं। उनमें है- गाजियाबाद, हापुड़, बहराइच, सहारनपुर, कानपुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, गोरखपुर और वाराणासी समेत कई ऐसे इलाके हैं, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता एक्ट: लखनऊ हिंसा में 150 की गिरफ्तारी, इतने जिलों में इंटरनेट सेवा ठप

झड़प में घायल हुए पुलिसवाले

इस झड़प में पुलिसवाले घायल हुए हैं, किसी को सिर पर चोट लगी है। साथ ही पुलिसवालों की जीप को भी जला दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: CAA: लखनऊ की सड़कों पर आगजनी और बवाल

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन प्रदर्शन: डीएमआरसी ने बंद किए ये 15 स्टेशन

दिल्ली के कई इलाको में भी किए गए इंटरनेट बंद

दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं, जिसमें इटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है, सरकार के अगले आदेश तक। साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा फेसबुक और ट्वीटर को लेटर लिखा गया है कि, अगर कोई भी इस हिंसा को लेकर पोस्ट डाला जाए उन्हें हटा दिया जाए। ताकि इस हिंसा को हवा ना मिल सके।

बताते चलें कि गुरुवार को दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के 11 बड़े शहरों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था। दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था व ट्रैफिक का हवाला देते हुए राजधानी में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में धारा 144 लगा दी है। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।