सीएम ने लिखा पीएम को पत्र,विशेष दर्जा और पैकेज की मांग

by TrendingNews Desk
नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार के लिए विशेष दर्जा और विशेष पैकेज की मांग की है| पीएम को लिखे पत्र में सीएम ने कहा है कि बिहार भी देश के विकास में अपना योगदान करना चाहता है| कई सालों से दोहरे अंक का विकास दर हासिल करने के बाद भी बिहार गरीबी रेखा,प्रति व्यक्ति आय और औद्योगिकीकरण में राष्ट्रीय औसत से पीछे है|

केंद्र को लिखे खत में उन्होंने लिखा है कि केंद्र द्वारा गठित रघुराम राजन समिति ने विकास सूचकांक के आधार पर बिहार समेत दस राज्यों को केंद्रीय सहायता दिए जाने की बात कही थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई| आजादी के बाद ही बिहार भेदभाव के चलते विकास की दौड़ में पिछड़ गया| कई राज्यों में तेजी से विकास हुआ लेकिन बिहार पिछड़ गया|

सीएम ने लिखा है कि योजना आयोग और वित्त आयोग भी इस कमी को पाटने में असफल रहे| बिहार जैसे राज्यों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा| पिछले 12 सालों से बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन तरक्की की रफ्तार तेज करने के लिए विशेष दर्जा आवश्यक है|