CNG किट को बढ़ावा देने की योजना, ताकि प्रदूषण मुक्त बने बिहार

by TrendingNews Desk

पटना : अगर सबकुछ ठीक रहा है तो राज्य में अगले साल से सभी सरकारी बसें (कंप्रेस्ड नैचुरल गैस) यानी सीएनजी से चलेंगी। नीतीश सरकार राज्य में बढ़ते प्रदूषण को कम करने को लेकर बेहद संजीदगी से विचार कर रही है। इसी कड़ी में सीएम ने वन एवं पर्यावरण और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक के दौरान कई अहम फैसले भी लिए गए। सबसे बड़ा फैसला राज्य में सीएनजी किट के इस्तेमाल से जुड़ा है। सरकार ने फैसला किया है कि वो लोगों को सीएनजी किट के इस्तेमाल की दिशा में प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए सरकार ने वैसे लोगों को सब्सिडी देने का फैसला किया है जो लोग इस किट का इस्तेमाल अपनी वाहनों में करना चाहते हैं।

वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में राज्य सरकार की यह कवायद काफी अहम मानी जा रही है। खास बात यह भी है कि इस वक्त राज्य में गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन को राज्य में काफी तेजी से बिछाया जा रहा है और पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक यह काम पूरा हो जाएगा और लोगों को आसानी से सीएनजी किट उपलब्ध हो जाएगा। प्रदूषणमुक्त बिहार के लिए राज्य में बैट्री से संचालित होने वाली गाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है।