कोरोना इफेक्ट: IPL की टिकटों की बिक्री बंद, खाली स्टेडियम पर खेले जाएंगे मुकाबले!

by Mahima Bhatnagar
IPL

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर भी कोरोना का असर धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकरा ने मुंबई में होने वाले आईपीएल मैचों की टिकटों की बिक्री पर बैन लगा दिया है। कोरोना के खतरे को देखकर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। बता दें कि, आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला था। लेकिन शायद ऐसा ना हो।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: दुनिया से कटा भारत, इन देशों के वीजा रद्द

टिकटों पर बैन का क्या है मतलब?

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार टिकटों की बिक्री बंद होने का मतलब है कि, जब आईपीएल का मैच खेला जाएगा उस समय स्टेडियम खाली होंगे। मतलब मुंबई में खेले जाने वाले आईपीएल बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा के चलते आईपीएल मैचों का आयोजन कराने के खिलाफ हैं।

महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि, राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही विकल्प हैं। या तो आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर दर्शकों को टीवी तक सीमित रखना। उन्होंने ये बयान उस दिन दिया जब मुंबई में दो व्यक्तियों के कोरोना के रिजल्ट पॉजिटिव आए। जिसके बाद देखते ही देखते ये संख्या दो से बढ़कर 10 हो गई।

इसे भी पढ़ें: चीन में इंसान से इंसान में फैलने वाले कोरोना वायरस से दुनिया भर में खौफ

बेंगलुरू में भी आईपीएल मैचों पर मड़राया खतरा

सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि अब ज्यादातर हर जगह यही चर्चा हो रही है कि, किस तरह से कोरोना को रोका जाए। इसी के कारण मुंबई के बाद अब बेंगलुरू में भी आईपीएल मैचों को लेकर गंभीरता बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईपीएल मैचों के आयोजन से साफतौर पर इनकार कर दिया है, और इसके लिए राज्य सरकार ने मोदी सरकार को खत भी लिखा है।

हालांकि इन खबरों के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार दावा कर रही है कि, इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने समय पर ही शुरू होगा। गांगुली ने ये भी कहा है कि, मैच खाली स्टेडियम में नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: Coronavirus: सरकार ने बताया कैसे बचें, क्या करें और क्या ना करें?