क्या आगे बढ़ेगा 21 दिनों का लॉकडाउन?

by Mahima Bhatnagar
Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोनो के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकरा ने और राज्य सरकार ने नियमों में सख्ती कर दी है। ताकि लोगों को घरों से बाहर ना निकलने दिया जाए। 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर इन दिनों एक चर्चा काफी तेज हो गई है। वो है क्या ये लॉकडाउन और आगे बढ़ेगा क्या? जिसपर अब सफाई सामने आई है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने बयान दिया है कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस बीच कोरोना के संकट को देखते हुए लगातार इस तरह की चर्चा हो रही थी कि सरकार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें-कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 13 दिन में सामने आए 900 से ज्यादा मामले

लेकिन अब इन सभी खबरों पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने रोक लगा दी और कहा है कि वह इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरान हैं और सराकर का अभी ऐसा कोई भी प्लान नहीं है।

21 दिनों का लॉकडाउन, पूरा देश ठप

Lockdown

कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन का ऐलान किया गया, इस वजह से देश में मेट्रो, ट्रेन, प्लेन समेत सभी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। हर किसी को अपने घरों के अंदर रहने को कहा गया है और जरूरी काम होने पर भी घर से बाहर निकलने को कहा गया। कई राज्य सरकारों ने होम डिलीवरी की सुविधा की व्यवस्था की है, ताकि लोगों को कम से कम घर से बाहर आना पड़े।

कैसे शुरू हुई थी लॉकडाउन बढ़ने की चर्चा?

21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोगों पर कामकाज का संकट आ गया, खास तौर पर गरीबों को जरूरत के और खाने-पीने के सामान को लेकर संकट था। इस बीच वित्त मंत्रालय ने राहत पैकेज का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: सरकार का बूस्टर डोज, किसान-मजदूर-महिलओं की हसंभव मदद का किया ऐलान

लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से जितने भी पैकेज, राहत का ऐलान किया गया, वो सभी तीन महीने के लिए था। फिर चाहे वो केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार, इसी के बाद इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था कि सरकार लॉकडाउन की मियाद को आगे बढ़ा सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी देश में लगातार पैर पसार रही है। सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के केस की संख्या 1139 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस की वजह से 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अबतक करीब 98 लोग इस बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।