चीन में फैल रहा कोरोना वायरस कैसे पहुंचा भारत

by Mahima Bhatnagar
virus

कोरोना वायरस ने सारी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है लोगों में इसको लेकर काफ़ी डर है क्योंकि यह वायरस बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है । चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस संसार भर में तेजी से फैल रहा है और अब यह भारत में भी पहुंच गया है । ऐसा कहा गया है कि भारत में कोरोनावायरस पहली बार केरल में सामने आया था ।उसके बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के काफ़ीमामले सामने आए ।

दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आया एक व्यक्ति अपने दो आगरा के रिश्तेदारों के साथ इटली घूमने गया था। यह सभी लोग 26फरवरी को भारत वापस लौटे थे । आगरा के दोनों रिश्तेदार अपने-अपने घर लौट गए थे । अचानक 2 मार्च को दिल्ली वाले व्यक्ति में जांच होने पर कोरोनावायरस की पुष्टि हुई उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन दोनों आगरा वाले रिश्तेदारों के परिवार वालों की जांच करवाई तो परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गए । इसकी वजह से आगरा के लोगों में काफ़ी डर का माहौल बन गया ।

इसे भी पढ़ें: Coronavirus: सरकार ने बताया कैसे बचें, क्या करें और क्या ना करें?

तेलंगाना का एक कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति दुबई की यात्रा से भारत लौटा था । जब दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला मामला सामना आया तो नोएडा के दो प्राइवेट स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था । अब तक कोरोनावायरस की चपेट में आए 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा हज़ारों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं ।

कोरोनावायरस और इसके लक्षण

Corona

कोरोनावायरस एक ऐसा वायरस है जिसके संक्रमण की वजह से बुखार,जुखाम तक सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं होती हैं।अभी तक कोरोनावायरस का कोई इलाजनहीं ढूंढा जा सका हैलेकिन इसके लिए सपोर्टिवथैरेपीज हैं । इस वायरस के संपर्क में आने वाला व्यक्ति जुकाम, बुखार, नाक बहना, गले में खराश तथा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं से पीड़ित हो जाता है। इसके साथ-साथयहबहुत ही तेज़ी से एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे को अपनी गिरफ्त में लेता है ।कोरोनावायरस से बचने के लिए आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं जो आपको काफ़ी हद तक इससे सुरक्षित रख सकती है ।

इसे भी पढ़ें-जानिए कोरोना से लोगों को बचाने के लिए भारत क्या कर रहा है तैयारियां

सावधानियां:-

  • अपने हाथों को साबुन से धोएं ।
  • खांसी और चीते समय नाक और अपने मुंह पर टिश्यू पेपर या रूमाल रखें ।
  • जिन लोगों को जुखाम या फ्लू हो गया है उनसे दूरी बना कर रखें ।
  • अंडे तथा मांस से बचें ।
  • जंगली जानवरों के संपर्कमें आने से बचें ।

इसे भी पढ़ें- क्या आखिर ढूंढ ली गई है करॉना वायरस की दवा?