कोविड- 19 : वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इस कंपनी ने करी पहल

by Upasana Verma
Coronavirus

कोविड-19 से लड़ने के लिए भारतीय ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर ने वडोदरा-बेस्ड मैक्स वेंटीलेटर कंपनी से साझेदारी की है। मैक्स वेंटीलेटर कंपनी विश्व की 25 वेंटिलेटर कंपनियों में से एक है तथा यह कंपनी कई प्राइवेट अस्पतालों में मेडिकल ड़ीवाइस उपलब्ध कराती है । दोनों कंपनियों के इस साझेदारी से वेंटिलेटर के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। कंपनियों की इस साझेदारी का उद्दयेश वेंटिलेटर उत्पादन की सप्लाई चेन, आईटी सिस्टम और मैनुफेक्चुरिंग प्रोसैस जैसे क्षेत्रों पर फोकस करना है।  कंपनी का अनुमान है की इस साझेदारी के द्वारा वेंटिलेटर का उत्पादन पाँच गुना बढ़ जाएगा। यह अनुमान है की फेज वन में कंपनी 300 वेंटिलेटर प्रति माह तथा फेज टू में1000 वेंटिलेटर प्रति माह तक का उत्पादन कर पाएगी। इसके साथ वेंटिलेटर का उत्पादन इसके डिमांड पर भी निर्भर है।

इसे भी पढ़ें: इटली का दावा, मिली कोरोना की वैक्सीन

दोनों कंपनियों की इस साझेदारी पर मैक्स वेंटीलेटर के मैनिजिंग डाइरेक्टर, अशोक पटेल ने कहा, “ जरूरत के समय यह सरहनीय है की सक्षम लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। एक रेस्पिरेटरि वेंटिलेटर मैनुफेक्चुरिंग कंपनी की एमजी हेकटर के साथ यह साझेदारी उत्पादन को बढ़ाने मददगार साबित होगी। इस तरह की साझेदारी इस बात का निश्चय करती हैं की भारत में बढ़ते कोविड -19 के केस के इलाज के लिए आवश्यक जरूरतों को उपलब्ध करा सकेंगे”।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: क्या ये संक्रमण फिर बन सकता है लोगों के लिए आफत?

वहीं एमजी मोटर इंडिया के मैनिजिंग डाइरेक्टर, राजीव छाबा ने कहा, “ एमजी मोटर में कार्यरत हम लोग देश की कोविड-19 की इस लड़ाई में समर्थन के लिए तत्पर हैं। हम समझते हैं की इस समय वेंटिलेटर एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है और इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए हम अपनी हर संभव बेहतर कोशिश करेंगे। यह साझेदारी दोनों कंपनियों की मूल्यों का निष्कर्ष है  और जिसका निर्माण विभिन्न समुदायों की सेवा करने जैसे सामान्य लक्ष्य को पूरा करना है”। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 3 में कहां क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा?

इसके अलावा भारतीय ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर ने कोविड-19 से लड़ने के लिए हैल्थ और हाइजीन किट, पीपीई किट, सर्जिकल मास्क, ग्लवस, सेनीटाइजर तथा राशन किट भी डोनेट कर रही है। इसके साथ-साथ कंपनी ने यह  घोषणा की है की कंपनी एमजी हेक्टर की 100 एसयूवी गाडियाँ सरकार को उपलब्ध कराएगी जिसका उपयोग मेडिकल स्टाफ, सरकारी कर्मचारी तथा पुलिस के आवागमन के लिए किया जाएगा। कोविड-19 से लड़ने के लिए सर्वप्रथम एमजी मोटर यूके ब्रांच ने यह पहल की थी, एमजी मोटर यूके ने 100 एम जी जेडएस ईवीएस गाडियाँ यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस को उपलब्ध कराई थी। इसके अलावा कई ऑटोमेकर कंपनियां जैसे हुंडई, महिंद्रा, मारुति सुज़ुकी कंपनी इस सर्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए हर संभव सहायता कर रही हैं।