‘दीन बचाओ-देश बचाओ’ रैली में उमड़ा मुस्लिम समुदाय के लोगों का हुजूम

by TrendingNews Desk
पटना

रविवार को राजधानी पटना के गाँधी मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘दीन बचाओ-देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया है। मुस्लिमों की महत्वपूर्ण संस्था इमारत ए शरिया की ओर से यह आयोजन किया गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया इस रैली को सफल करने में जुटी हुई है। इस रैली में शामिल होने के लिए बिहार समेत देश भर के कोने-कोने से लोग सुबह से ही लोग गांधी मैदान जुटने लगे थे।
कार्यक्रम का मकसद यह है कि अलग-अलग धर्मों के लोगों को संविधान के मुताबिक जो रीति-रिवाज मानने का अधिकार मिला है,वह कायम रहे और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो मसलन तीन तलाक पर एक राय बनाने की कोशिश वक्ताओं के द्वारा की जायेगी।
कार्यक्रम में शामिल मौलाना अबु तालीम रहमानी ने कहा कि जब डोकलाम से लेकर किसी दूसरे बॉर्डर पर फ़ौज को नौजवानों की दरकार लगे, सरकार सिर्फ एक बार हमसे कहे। हम अपने बच्चों को मदरसों से निकाल कफन पहनकर फ़ौज को सुपुर्द कर देंगे। भारत के मुसलमान भूखे रह सकते हैं, लेकिन देश का सौदा कभी नहीं कर सकते। हम देश को भी बचाएंगे और जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को भी ठोक देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी एक रिजर्व फोर्स घर में है। वो हमारी औरते हैं। जरूरत पड़ी तो वे भी उठ खड़ी होंगी।

यह भी पढ़ें-तोगड़िया वीएचपी से बाहर,कोकजे बने नए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष

कार्यक्रम में शामिल इमारत शरिया के नाजिम अनीसुर रहमान कासमी ने बताया कि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए।
सम्मेलन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पांच हजार सुरक्षाकर्मी, 300 दंडाधिकारी व 350 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।सम्मेलन की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। गांधी मैदान में जगह-जगह दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को महिला और पुरुष बल के साथ तैनात किया गया है। सभी गेटों की कमान दंडाधिकारियों के जिम्मे है। गांधी मैदान के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।
इमारत-ए- शरिया की ओर से बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान बिगड़ी स्थिति को सुधारने, हिंदू-मुस्लिम सौहार्द व सांझी संस्कृति परचम लहराने के उद्देश्य से गांधी मैदान में राष्ट्रीय स्तर के ‘दीन (धर्म ) बचाओ, देश बचाओ’ काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। सम्मेलन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।