करूणानिधि का हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु पुलिस अलर्ट पर

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। चेन्नई के कावेरी अस्पताल में दस दिन से भर्ती डीएमके प्रमुख करूणानिधि की हालत और ज्यादा बिगड़ गई है। डॉक्टर ने मंगलवार शाम को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स काम नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और एक्टिव मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: डीएमके प्रमुख करूणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए समर्थक

जैसे ही अस्पताल की तरफ से बुलेटिन जारी किया गया, उनके समर्थक भारी मात्रा में वहां जुटने लगे। जिसके कारण तमिलनाडू पुलिस को अलर्ट पर कर दिया है, ताकि वहां किसी तरह की हिंसक देखने को ना मिले।

इसे भी पढे़ें: दिल्लीवालों को मिली एक और मेट्रो लाइन, 4 बड़े शॉपिंग सेंटर को जोड़ेगी यह लाइन

आपको बता दें कि, इसी साल 3 जून को करुणानिधि ने अपना 94वां जन्मदिन मनाया। ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी। लंबे समय तक करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा। वो पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे हैं। अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें: फिर पड़ी लोगों पर पेट्रोल-डीजल की मार, तीन महानगरों में पहुंचा 80 के पार