भूकंप के झटकों से हिला इंडोनेशिया, 82 की मौत, कई घायल

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में रविवार शाम भारतीय समयानुसार 05.16 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई। भूकंप के झटके तेज होने के कारण वहां काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप में अभी तक 82 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: इस हफ्ते देश के इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में गिरी 70 साल पुरानी बिल्डिंग, एक बच्ची की मौत, कई घायल

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लमबोल आइलैंड के पास दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 15 कि.मी नीचे था। अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से समुद्र के आस-पास नहीं जाने की अपील की थी। इस भूकंप में बाली के देनपासार में इमारतें क्षतिग्रस्त हुई है, साथ ही साथ डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें: पटना के रेलवे ट्रेक पर मिला जेडीयू विधायक के बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस