बिहार: कोसी नदी में नाव पलटने से आठ लोगों की मौत

by TrendingNews Desk
भागलपुर

बिहार के भागलपुर में एक दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी। लोगों से भरी एक नाव कोसी नदी में डूब गई। इस हादसे में डूबने से 8 लोगों की मौत हुई है। हादसे के शिकार हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
खबरों के मुताबिक भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के रामनगर बीन टोली के 15 लोग पूर्णिया जिले के सात भैया बीन टोली में शादी में गए थे। भोज खाकर सभी लौटते वक्त मछली मारने वाली एक छोटी नाव में सवार हो गए। क्षमता से अधिक लोग होने की वजह से नाव रामनगर बीनटोली किनारे डूब गई।

यह भी पढ़ें-विश्व कप: 2019 की ‘विराट’ चुनौती

हो-हल्ला सुनकर डूब रहे लोगों को ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ सात लोगों को ही पानी से बाहर ला पाए। घटना की सूचना के बाद नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर लापता लोगों को खोजने में जुटी है।
यह भी पढ़ें-चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। लापता लोगों में लक्ष्मण महतो, राजू, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, निलेश कुमार, गुंजा कुमारी, रीता कुमारी सहित एक अन्य शामिल हैं। हादसे में भिखारी महतो, अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार सहित दो अन्य को बचा लिया गया। इन सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सिर्फ सात लोगों को ही पानी से बाहर ला पाए। घटना की सूचना के बाद नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव,निर्मल सिंह की जगह कविंदर गुप्ता होंगे उप-मुख्यमंत्री

हादसे के समय घाट पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गयी। नाव डूबने पर उसने शोर मचाया, तो आसपास के कुछ नाविक नाव लेकर पहुंचे। उन्होंने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। निकाले गये सभी लोगों की स्थिति सामान्य है।