हरियाणा में चली चुनाव प्रचार की लहर

by Mahima Bhatnagar
Haryana election

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिस दिन चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ तब से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। साथ ही साथ चुनाव प्रचार की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो गई है। बीजेपी हो कांग्रेस या कोई और पार्टी हर कोई चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मंदी के कारण खोखली हो रही है भारतीय अर्थव्यवस्था!

इस तरह की जा रही है चुनाव की तैयारी

जहां बीजेपी सत्ता में रहने के लिए लोगों का समर्थन पाने में जुटी हैं वही कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी की आस लगा रही है। कांग्रेस पार्टी के सदस्य लोगों से जाकर मिल रहे हैं, और उन्हें ये इस बात का आश्वासन दे रहे हैं कि, उनकी सारी समस्याओं का हल जल्द से जल्द मिलेगा। वहीं बीजेपी अच्छे दिन के वादे के साथ लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश कर रही है। उन्हें सुख सुविधाएं देने का वादा कर रही है।

इतनी सीटों पर होंगे चुनाव

हरियाणा विधानसभा के लिए 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगे। वहीं 24 को मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिसका इंतजार राजनीति पार्टियों के साथ-साथ हरियाणा की जनता भी करेगी।

इसे भी पढ़ें: राफेल की क्या है खासियत, भारत के लिए क्यों है इतना जरूरी

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी में शामिल हुए ये नए चेहरे:

BJP

इस बार चुनावी मैदान में मुक्केबाज योगेश्वर दत्त बीजेपी और बबीता फौगाट बीजेपी में शामिल हुए। वहीं बीजेपी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस चुनाव में करनाल सीट से टिकट दी गई है। पहलवान योगेश्वर दत्त को बरौदा, स्टार पूर्व ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह को पिहुआ से, पहलवान बबीता फोगाट को दादरी से उम्मीदवार बनाया गया है । लतिका शर्मा को कालका और ज्ञानचंद्र गुप्ता को पंचकूला से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस की तैयारी और नए चेहरे :

Congress

कांग्रेस ने अंबाला कैंट सीट से वीनू सिंगला को टिकट दिया है। रादौर सीट से बिशन लाल सैनी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। असंध विधानसभा सीट से कांग्रेस ने शमशेर सिंह पर दांव लगाया है। लाडवा विधानसभा सीट से मेवा सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बरवाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रामविलास का टिकट काट दिया है 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बरवाला से भूपेंद्र गंगौर को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 84 प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने केवल एक मौजूदा विधायक को छोड़कर बाकी सभी को टिकट दिया है। सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जिनमें से पार्टी ने केवल रेणुका विश्नोई को उम्मीदवार नहीं बनाया है, जो हांसी से विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: पाइपलाइन द्वारा नेपाल जाएगा तेल, पीएम मोदी ने किया उद्धाटन

इंडियन नेशनल लोकदल ने भी कमर कस ली हैं :

INLD

(INLD) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इनेलो की टिकट पाने वालों में कई पूर्व मंत्रियों और उनके परिजनों के नाम भी शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन :

आम आदमी पार्टी ने भी 90 विस सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है,आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को साथ आने का न्योता दिया है। केजरीवाल ने बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गठबंधन की अपील की है ।

जिस तरह की तैयारी चल रही है उसे देखकर लगता है कि, कांटे की टक्कर होने वाली है। इसी कांटे की टक्कर को देखने की इंतजार कर रहा है देश। देखने की बात ये होगी की कौन जमाएगा सत्ता पर अपना हक, और कौन हो जाएगा इस रेस से बाहर।