गंभीर बनी हुई है अरुण जेटली की सेहत, देखने पहुंचे ये बड़े नेता

by Mahima Bhatnagar
Arun Jetli

नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ में 10वें दिन भी कोई सुधार नहीं देखा गया है। उनकी हालत पहले की तरह ही स्थिर बनी हुई है। रविवार को जेटली को एक्सट्रा कारपोरल मेब्रेंन ऑक्सीजेनेशन और इंट्रा- अरॉटिक बलून पंप सपोर्ट पर रखा गया है। इस पर उन्हीं मरीजों को रखा जाता है, जिनका फेफड़ा और दिल काम करना बंद कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें: यादों में रहेंगे अटल बिहारी वाजपेयी

हाल जानने पहुंचे ये नेता

अरुण जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं, बताया जा रहा है कि उनकी सेहत दिन पर दिन गिरती जा रही है। इसलिए डॉक्टर भी अभी तक कुछ भी साफ नहीं बता पा रहे हैं, कि कब तक उनकी सेहत में सुधार होगा। वहीं दूसरी ओर उनकी खराब सेहत के चलते एम्स में उनसे मिलने वालों का तांता लग गया है। हर कोई उनसे मिलने एम्स पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस 2019: देश की स्वतंत्रता, खुशहाली और एकजुटता का दिन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह , योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, बीजेपी सांसद स्वप्नदास गुप्ता, राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना।

पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं। 9 अगस्त को बीएसपी सुप्रीमो भी जेटली से मिलने एम्स जा चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘आज मैं अरुण जेटली जी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को जानने के लिए एम्स गई थी। वहां मैं उनके परिवारजनों से मिली। मैं भगवान से जेटली जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’