लोकसभा में ट्रिपल तलाक का बिल आज होगा पेश, विरोध करेगी जेडीयू

by Mahima Bhatnagar
Triple Talaq

नई दिल्ली। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने के लिए पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे पर आज सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लोकसभा सत्र के पहले दिन सरकार ने इस विधेयक को मसौदा पेश किया था। आज इसे मंजूरी के लिए लोकसभा में रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: इमरान का कबूलनामा, कहा- पुलवामा अटैक के पीछे जैश का हाथ

ऐसा माना जा रहा है कि, इस बार चर्चा के बाद यह बिल पारित किया जा सकता है। इसके लिए बीजेपी ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। वहीं पीएम मोदी भी इस बिल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता कई बार सदन में जाहिर कर चुके हैं।

तीन तलाक बिल को लेकर बवाल

तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिए जाने यानि तलाक-ए-बिद्दत को अपराध माना गया है। साथ ही ऐसा करने वाले को जेल की सजा सुनाए जाने का प्रावधान किया गया है। जिसको लेकर आज भी यह मुद्दा विवादों का कारण बना हुआ है। इसी के चलते यह बिल पिछली बार राज्यसभा में भी पास नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़ें: इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-2, चांद पर बजेगा भारत का डंका

लोकसभा में पास होकर राज्यसभा में अटक सकता है बिल

लोकसभा में सरकार को प्रचंड बहुमत है, इसलिए वहां इस बिल को पास होने में कोई अड़चन नहीं आएगी, लेकिन राज्यसभा में इसे मंजूरी दिलाना सरकार के लिए सबसे बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है। क्योंकि वहां सरकार का कोई भी हथियार काम नहीं आने वाला है। वहां विपक्षी पार्टी इसपर कोई ना कोई सवाल जरूर उठाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन, हर तरफ शोक की लहर