कीर्ति आजाद के बिगड़े बोल, सरकारी अधिकारी को कही ये बात

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। दरभंगा से सांसद और बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आजाद के बोल एक बार फिर बिगड़े हुए नजर आए। उन्होंने बिहार के एक प्रशासनिक अधिकारी से गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकी दी। वो अधिकारी पर इतना गुस्सा हुए कि, उन्होंने अपनी सारी मर्यादा पार कर दी। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि, अधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत सीएम से की।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज निकाले गए सुरक्षित

दरअसल, कीर्ति अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि अब बीजेपी से उनता पत्ता कटना तय है, ऐसे में माना जा रहा है कि, दरभंगा की सीट यूनाईटेड के खाते में जाएगी और पार्टी महासचिव संजय झा यहां से चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचकर समाप्त हुई किसान क्रांति यात्रा, वापस लौट रहे हैं घर

शिकायत में दरभंगा में भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) पुष्पेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिले में होने वाले एक कार्यक्रम में आने के लिए कीर्ति आजाद को फोन किया था। लेकिन वो फोन पर भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। अधिकारी ने शिकायत में बताया कि सांसद ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझे फोन करने की। मैं 20 साल से एमपी हूं। जाओ मेरे पीए से बात करो।

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार से गाजियाबाद पहुंचा किसानों का मार्च, दिल्ली के बॉर्डर हुए सील