यूपी का हाल बेहाल, बारिश-बाढ़ से हर तरफ हाहाकार

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। यूपी में तेज बारिश और बाढ़ ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर जगह तबाही दिखाई दे रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद लेनी पड़ रही है। यूपी के झांसी और ललितपुर में रविवार को अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को वायु सेना की मदद से बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरेंगे कन्हैया, लालू ने दी मंजूरी

बारिश बनी आफत

यूपी में जानलेवा बारिश के कारण 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग जख्मी हो गए हैं। राहत आयुक्त द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात तथा बारिश के कारण मकान गिरने के कई हादसे सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आज ही निपटा लें बैंक का जरूरी काम, वरना 5 दिन हो सकती है यह परेशानी

वहीं सीतापुर में तीन, अमेठी तथा औरैया में दो-दो और लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की वर्षाजनित दुर्घटनाओं में मौत हुई है। पूरे प्रदेश में ऐसे हादसों में 12 लोग जख्मी भी हुए हैं। इसके अलावा कुल 461 मकान अथवा झोपड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। शाहजहांपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कांठ क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद अब मोमो चैलेंज ले रहा है लोगों की जान