गृह मंत्रालय ने की बिहार के इन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में कटौती….

by TrendingNews Desk
गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी प्राधिकार की बैठक में बिहार के तीन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, हम के प्रमुख जीतन राम मांझी समेत जदयू के बागी नेता व राज्यसभा सांसद शरद यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। इनके अलावे देश के पांच अन्य वीवीआइपी की भी सुरक्षा में कटौती करने का फैसला लिया गया है।

जीतनराम मांझी को पहले से मिली ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को वापस ले लिया गया है। अब मांझी को भी बिहार सरकार की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलने वाली सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इनके अलावे लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडो को भी वापस ले लिया गया है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान शामिल रहेंगे। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को फिलहाल ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिली है। जिसे कम करके अब ‘वाइ प्लस’ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-मिस्र हमला : दहशत में क्यों हैं दहशतगर्द?-पढ़ें ब्लॉग
इन सब के अलावे गुजरात से राज्यमंत्री हरिभाई पार्थी भाई चौधरी, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर, जामा मस्जिद के शाही इमाम एमएस बुखारी, दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग और देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की भी सुरक्षा को ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाइ’ श्रेणी की कर दी गई है।