20 अप्रैल से ऑफिस जाने वाले जान लें सरकार की ये जरूरी गाइडलाइन

by Mahima Bhatnagar
Lockdown

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में कहा था कि भारत में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा था कि कुछ दफ्तरों में काम शुरू होगा तो कुछ उद्योग धंधे भी शुरू हो जाएंगे। लेकिन सरकार ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किए हैं, जिसे मानना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: 56 साल की इस महिला वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस की पहले ही कर ली थी खोज

आइए जानते हैं, आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा…

बिना मास्क लगाए घर से ना निकलें। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यदि आपके पास मास्क नहीं है, तो आप कोई भी गमछा या चुन्‍नी भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

घर से बाहर निकलते समय अपने साथ साबुन या सेनेटाइजर जरूर रखें।

रास्‍ते में किसी भी चीज को न छूएं। यदि गलती से छू भी दिया है तो हाथों को धोना न भूलें।

एक निश्चित अंतराल पर कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को धोते रहें। इससे आप वायरस को पास आने से रोक सकते हैं।

घर से बाहर निकलते ही दूसरे व्‍यक्ति से दूरी बनाकर रखें। ऑफिस में भी सहकर्मियों से दूरी बनाकर रखें।

जुकाम या खांसी होने पर किसी भी कीमत पर घर से बाहर न निकलें। यदि ऑफिस पहुंचने के बाद इस तरह की समस्या आती है तो मुंह को बाजू से कवर करके ही खांसें या छीकें। इस दौरान आप जो भी कपड़ा इस्‍तेमाल कर रहे हैं उसका प्रयोग दोबारा न करें।

अपने चेहरे को छूने से बचें।

घर वापस आने पर सबसे पहले हाथों और मुंह को अच्‍छे से धोएं। उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों से मिलें।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: लॉकडाउन के बढ़ने से बढ़ेगी ये मुश्किले?

आपको बता दें कि, लगातार बढ़ते कोरोना के मामले लोगों को अब डारने लगे हैं। क्योंकि इन मामलों को जितना रोकने की कोशिश की जा रही है ये उतना ही बढ़ते जा रहे हैं, ये हालात भारत के ही नहीं और देशों के भी हैं जहां अभी भी लोग लॉकडाउन हैं। भारत में भी यही हाल है सरकार ने लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए हैं, ताकि मामलो को रोका जा सके। वहीं इसके कारण देश की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से हिल गई है। हर कोई इस चिंता में है कि, अगर इस पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो देश की अर्थव्यवस्था को बिगड़ने से कोई नहीं रोक सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से भी कई फैसले दिन पर दिन लिए जा रहे हैं। राज्य सरकारे भी अपनी ओर से पूरी तैयारी में लगी हुई है। जिन जगहों पर कोरोना के मामले नहीं मिले हैं उन्हें शायद 20 अप्रैल के बाद खोल दिया जाए ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन उसको लेकर भी कई नियम तैयार किए गए हैं, ताकि ये वायरस अब किसी को अपनी चपेट में ना ले।

इससे पहले पीएम मोदी ने लोगों को सलाह दी थी, कि जितना हो सके उतनी सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें। चाहे घर हो या बाहर आप कम से कम लोगों से मिले। क्योंकि ये वायरस फैलने में बिल्कुल समय नहीं ले रहा है। जिसका पालन करते हुए लोग 21 मार्च से घरों में लॉकडाउन हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी भी राज्यों के सीएम से मीटिंग करके निगरानी बनाए हुए हैं। साथ ही हमारे डॉक्टर, पुलिस और भी अन्य लोग इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इसलिए आप भी दें अपना योगदान और घर पर रहें सुरक्षित रहें।