स्‍वतंत्रता दिवस 2020: इन इंतजामों के बीच पीएम करेंगे लाल किले पर ध्वजारोषण

by Mahima Bhatnagar
Independance day

नई दिल्ली। इस साल स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन तो होगा, मगर कोरोना की वजह से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा है कि वे बड़े जुलूसों से बचें। मंत्रालय ने सबसे टेक्‍नोलॉजी का ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने की अपील की है। इस स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले में प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, फिर 21 बंदूकों की सलामी होगी और उसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। सबसे अंत में राष्‍ट्रगान होगा। राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों से इस बार कोविड वॉरियर्स को बुलाने को कहा गया है। आइए जानते हैं इस बार के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में क्‍या बदलाव देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: 2020 में ये बड़ी हस्तियां हुई कोरोना वायरस का शिकार

लाल किले की हो रही खास कोटिंग


प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना वायरस से बचाने के लिए इस बार लाल किले की तमाम जगहों पर खास कोटिंग की जा रही है। ये वे जगहें हैं जिन्‍हें प्रधानमंत्री समारोह के दौरान छू सकते हैं। इसमें लाल किले की प्राचीर से लेकर मंच और रेलिंग तक शामिल हैं। यह खास कोटिंग कोरोना वायरस को पांच से सात दिन तक पनपने नहीं देती है। इससे पीएम के अलावा करीब 150 वीआईपी को भी सुरक्षा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन से वैक्सीन तक, कोरोना संकट से कितनी बदली दुनिया की तस्वीर?

पहली बार हिस्‍सा नहीं लेंगे बच्‍चे


कोरोना के चलते इस बार लाल किले पर आजादी के जश्‍न में बच्‍चों को शामिल नहीं किया जाएगा। हर बार उनकी मौजूदगी से माहौल बना रहता था मगर इस बार थर्माकोल से प्रतीक बनाए जाएंगे।

डेढ़ हजार कोरोना वॉरियर्स होंगे शामिल


इस बार स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर्स को खासतौर से शामिल किया जाएगा। करीब डेढ़ हजार कोविड वॉरियर्स इस समारोह का हिस्‍सा होंगे जिनमें दिल्‍ली पुलिस के 200 जवानों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान होंगे। इसके अलावा कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को भी बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या से पहले इन जगहों पर दिखा पीएम का भक्ती अवतार

कोरोना से बचने के लिए खास इंतजाम

कोरोना को देखते हुए इस बार लाल किले पर खास इंतजाम किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर के पास तैनात जवान पीपीई किट पहने दिखेंगे। इसके अलावा जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर रखे होंगे। बैठने की व्यवस्था अलग होगी और दो गज की दूरी रखी जाएगी।

मास्‍क और आरोग्‍य सेतु ऐप जरूरी

लाल किले पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने वालों का मास्‍क पहना अनिवार्य होगा। यही नहीं, उनके मोबाइल पर आरोग्‍य सेतु ऐप में स्‍टेटस ग्रीन देखकर ही एंट्री दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कई धर्मों से अयोध्या का रहा खास नाता