कोरोना अपडेट 15 अप्रैल : अभी तक टीकाकरण – 11.44 करोड़ से अधिक

by Mahima Bhatnagar
कोरोना वायरस

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण टीकाकरण अभियान में और तेजी देखी जा रही है। जिसके कारण हर किसी को टीका लगाने की बात कही है।

कुल टीकाकरण – 11.44 करोड़ से अधिक

नए मामले- 1.06 लाख

कुल रिकवरी – 1.24 करोड़ से अधिक

इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट 12 अप्रैल: टीका उत्सव के पहले दिन इतने लोगों का हुई टीकाकरण

रिकवरी दर – 87.96%

कुल टेस्ट – 26.20 करोड़

परीक्षण (पिछले 24 घंटों में) – 13.84 लाख

महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

केंद्र ने #Remdesivir के उत्पादन में वृद्धि और इसकी कीमतें कम करने को मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ें: कोविड अपडेट : देश के इन राज्यों में हुई वैक्सीन की किल्लत

#Remdesivir के उत्पादन के लिए 6 निर्माताओं समेत 7 अतिरिक्त साइटों को दी गई स्वीकृति।

EG2 राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति की मैपिंग करेगा।

हमेशा मास्क पहनें और खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें।