भारत काले धन पर स्विट्जरलैंड के साथ मिलकर काम करेगा : मोदी

by TrendingNews Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत कालेधन के खिलाफ स्विट्जरलैंड के साथ मिलकर काम करेगा। स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथर्ड से साथ बातचीत के बाद पीएम ने यह बात कही।मोदी ने ल्यूथर्ड के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा, “आज की दुनिया में वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता एक चिंता का विषय है, चाहे यह काले धन के रूप में हो, गंदे धन के रूप में, हवाला या हथियार और ड्रग का वित्तपोषण करना हो।उन्होंने कहा, “इस वैश्विक समस्या से लड़ने के लिए हम स्विटजरलैंड के साथ सहयोग करते रहेंगे। मोदी ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भारत और स्विटजरलैंड के बीच आर्थिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण आधार है।