एयरफोर्स डे की तैयारी में लगा वायुसेना का विमान यूपी के बागपत में हुआ क्रैश, कोई हताहत नहीं

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। यूपी के बागपत में शुक्रवार सुबह वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। कैश हुए विमान में दो पायलट सवार थे, जो सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने दिया इस्तीफा

इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया। ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है। ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था। इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव केस पर 18 फरवरी को दोबारा सुनवाई करेगी अंतरराष्ट्रीय अदालत

अभी ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये कैसे गिर गया। जैसे ही घटना के बारे में पता चला वैसे ही हादसे वाली जगह पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। अभी भी वहां फायर ब्रिगेड आदि मौजूद है। पायलटों से जानकारी ली जा रही है कि आखिर ये प्लेन कैसे क्रैश हो गया।

इसे भी पढ़ें: आज राजस्थान दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शक्ति केंद्र सम्मेलन को करेंगे संबोधित