इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर भूख हड़ताल

by TrendingNews Desk

इंटर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आठ वामपंथी छात्र संगठन के नेताओं ने इंटर काउंसिल गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी है| भूख हड़ताल पर बैठने वालों में आइसा, एआईएसएफ, एआइवाइएफ,डीवाईएफआई, एसएफआई, आरवाइए एआइडीएसओ, एआइडीवाइओ छात्र संगठन के नेता शामिल हैं|
बता दें इंटर परीक्षा का खराब रिजल्ट आने से नाराज छात्र-छत्राओं का इंटर काउंसिल के बाहर लगातार प्रदर्शन जारी है| कई बार पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज करने की कोशिश भी की गई| लेकिन अब स्टूडेंट यूनियन के मैदान में कूद पड़ने से यह विवाद और भी गहराता जा रहा है|

हाल ही में स्टूडेंट यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल भी शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिला था| उन्होंने छात्रों की मांग माने जाने का आश्वासन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने की बात से नाराज छात्र एक बार फिर भूख हड़ताल पर उतर आये हैं| बता दें कि छात्रों की मांग है कि बोर्ड अध्यक्ष पर कार्रवाई हो, पुनर्मूल्यांकन किया जाए,  और स्क्रूटनी की फीस न लगे|