पटना: तीन जुलाई से इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on

राज्य में तीन जुलाई से इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी| बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी दी| जानकारी के मुताबिक इंटर के छात्र 2 विषयों की कम्पार्टमेंटल परीक्षा दे पायेंगे| मालूम हो कि बिहार में पिछले सप्ताह जारी किये गये इंटर के नतीजों के बाद छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं| परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं का आक्रोश सड़क से लेकर बोर्ड ऑफिस तक पर दिख रहा है| इससे पहले मंगलवार को भी परीक्षार्थियों का आंदोलन पटना की सड़कों पर जारी रहा. आनंद ने कहा कि जिन लोगों का रिजल्ट खराब आया है उन्हें चैलेंज करने का पूरा अधिकार है और बोर्ड उनकी शिकायतों का हर संभव निदान करने की कोशिश करेगा|