इन किरदारों में अपने अभिनय से इरफान ने भरी जान

by Mahima Bhatnagar
irrfan-khan

नई दिल्ली। इरफान खान बॉलीवुड के कुशल अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने टेलीविजन, बॉलीवुड यहां तक की हॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उनकी इसी एक्टिंग के लोग दिवाने हैं। हिंदी मीडियम, पीकू, मकबूल, हासिल, लाइफ ऑफ पाइ और स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी बेहतरीन मूवी आज भी लोग देखते हैं, और उनमें की हुई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं। आपको बता दें कि, 2011 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया।

आइए जानते हैं उनके फिल्मों के बारे में जो लोगों को हमेशा याद रहेगी

इसे भी पढ़ें-जिंदगी की जंग हारे इरफान खान

द लंच बॉक्स

रितेश बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देश-विदेश में काफी तारीफ मिली थी और इसे कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था। फिल्म में इरफान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमरत कौर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। मानवीय रिश्तों पर बनी इस फिल्म में इरफान ने अकेले रहने वाले एक अधेड़ विधुर आदमी का किरदार बेहतरीन तरीके से जीया था।

पान सिंह तोमर

तिग्मांशु धूलिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इरफान ने मशहूर ऐथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था। इस किरदार को इरफान ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया था कि इसके लिए इरफान को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली की सबसे फेमस डिश, क्या आपने लिया है इनका लुफ्त

लाइफ ऑफ पाई

साल 2012 में आई इस हॉलिवुड फिल्म में इरफान ने पाई का लीड कैरक्टर निभाया गया था। फिल्म में इरफान की डायलॉग डिलिवरी और केवल चेहरे के हाव-भाव और आंखों से ऐक्टिंग करने की कला की पूरी दुनिया कायल हो गई थी।

हिंदी मीडियम

साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म भी इरफान के करियर में हमेशा याद की जाएगी। इस फिल्म के लिए भी इरफान को बेस्ट ऐक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में थे।

पीकू

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में इरफान की एंट्री ही दर्शकों को खुश कर देती है। शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इरफान ने राणा चौधरी का किरदार निभाया था जो पीकू से प्यार करता है।

अंग्रेजी मीडियम

यह इरफान खान की आखिरी फिल्म थी। यह 2017 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल थी। फिल्म को काफी तारीफ मिली और इसमें इरफान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार थे।