जिंदगी की जंग हारे इरफान खान

by Mahima Bhatnagar
irrfan khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार इरफान खान का 54 उम्र में निधन हो गया। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक से ज्यादा खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। लेकिन आज वो हमें छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले गए।

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली की सबसे फेमस डिश, क्या आपने लिया है इनका लुफ्त

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे।