सिक्किम की लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में आईआरएस को जेल

by TrendingNews Desk
बिहार

बिहार में गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने का मामला सामने आया है।बिहार में सिक्किम की रहनी वाली छात्रा के साथ छेड़खानी मामले के  आरोपी आईआरएस रामबाबू गुप्ता को जेल हो गई हैं। ये 2005 बैच का आई आरएस अधिकारी है वर्तमान में यह इनकम टैक्स पटना में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात था।

आईआरएस अधिकारी दीघा रेलवे कॉलोनी में एकलवय  सुपर 50 नामक कोचिंग और होस्टल चलता था। कोचिंग मे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी की जाती थी। इसके कोचिंग में देश के कोने कोने से छात्र पढ़ने आते थे। कोचिंग के ऊपर ही इसने छात्र छात्राओं के लिए होस्टल बनवाया था जहाँ छात्र – छात्राए रहते थे। इसी हॉस्टल के तीसरे तल पर वह स्वयं भी रहता था।

यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका ने टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से की बराबरी

दराअसल मामला 17 फरवरी का है। छात्रा ने आरोप लगाया कि 17 फरवरी को वह और उसकी सहेली अपने कमरे में सो रही थी तभी ये अधिकारी उसके कमरे में अंदर आया और उसकी सहेली को कमरे के बाहर जाने जो कहा। सहेली के बाहर जाते ही इस वहसी ने छात्रा के साथ गलत हरकत शुरू कर दिया। जिसका छात्रा ने विरोध किया।

छात्रा के ब्यान पर इस आइआरएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले के गंभीरता को देखते हुए तुरंत करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके को जेल भेज दिया है।

पहले भी छात्राओं के साथ करता था छेड़खानी – पुलिस को जानकारी देते हुए यहाँ के छात्र छात्राओं ने बताया कि यहां पहले भी कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ये आईआरएस अधिकारी गलत हरकत कर चुका है। जिसके कारण कई लड़कियों ने होस्टल छोड़ कर जा चुकी है। छात्राओं ने बताया कि ये अधिकारी लड़कियों से अक्सर छेड़छाड़ करता था। साथ ही अपना पहुँच का धौस दिखा कर लड़कियों को चुप रहने को कहता था।