मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयवेज की फ्लाइट में सवार यात्रियों के नाक-कान से निकलने लगा खून, जानें क्यों

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई जब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा।

इसे भी पढ़ें: शर्मनाक घटना: भाई बना हैवान, 2 साल कर बहन को रखा कैद

यात्रियों को यह परेशानी क्यों हुई यही आप सोच रहे होंगे। दरअसल, क्रू मेंबर केबिन प्रेशर मेंटेन करने वाले स्विच को दबाना ही भूल गए थे, जिसके चलते विमान के ऊंचाई पर पहुंचने से लोग हवा की कमी महसूस करने लगे।हवा की कमी के कारण कई लोगों के सिर में दर्द होने लगा जबकि कई लोगों के कान और नाक से खून आने लगा।

इसे भी पढ़ें: गोवा की राजनीति में हलचल जारी, कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे से सतर्क हुई बीजेपी

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को आज इसलिए वापस बुलाना पड़ा क्योंकि केबिन प्रेशर कम हो गया था। 166 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स समेत विमान को मुंबई में सामान्य ढंग से उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिन यात्रियों ने नाक और कान से ब्लीडिंग की शिकायत की थी, उन्हें फर्स्ट ऐड मुहैया कराया गया है।’

इसे भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने दी 3 तलाक के अध्यादेश को मंजूरी, राज्यसभा में अटका बिल