झारखंड में इंसेफलाइटिस और निमोनिया का कहर, अब तक 800 बच्चों की मौत

by TrendingNews Desk

झारखंड में इंसेफलाइटिस बच्चों पर कहर बनकर टूट रहा है। राज्य के दो अस्पतालों में इस साल अब तक 800 बच्चों की मत हो गई है। इनमे से ज्यादातर बच्चों की मौत इंसेफलाइटिस से हुई है।

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के निदेशक बी. एल. शेरवाल ने खुद कहा है कि रिम्स में इस साल अब तक 660 बच्चों की मौत हुई है। जबकि जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में बीते चार महीनों में 164 मौतें होने की खबर है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रिम्स में 51 फीसदी बच्चों की मौत इंसेफलाइटिस जबकि 17 फीसदी की मौत निमोनिया और बाकी बच्चों की दूसरी वजहों से मौत हुई है। राज्य में बच्चों की मौतों पर हंगामा मचने के बाद रिम्स के अधीक्षक डॉ ए.एस.के चौधरी को हटा दिया गया है। विवेक कश्यप को रिम्स का नया अधीक्षक बनाया गया है।