बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरेंगे कन्हैया, लालू ने दी मंजूरी

by Mahima Bhatnagar

पटना। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ हलचल देखने को मिल रही है। हर कोई चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। वहीं कई ऐसे प्रत्याक्षी हैं जिनके नामों को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, कि कौन उतरेगा चुनाव मैदान में। वहीं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया अब चुनावी मैदान में अपना कदम रखने वाले हैं। कन्हैया बिहार के बेगूसराय से भाकपा के प्रयात्शी होंगे। उन्‍हें विपक्षी महागठबंधन (राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा तथा राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के साथ सभी वाम दलों का सममर्थन मिलेगा। कन्‍हैया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का बड़ा विरोधी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: आज ही निपटा लें बैंक का जरूरी काम, वरना 5 दिन हो सकती है यह परेशानी

वाम दलों में बन चुकी सहमति

भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी लोक सभा चुनाव में बेगूसराय, मधुबनी, मोतिहारी, खगड़िया, गया और बांका सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उन्‍होंने कहा कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से चुनाव लड़ें, इसके लिए वामपंथी दलों के बीच पटना से दिल्ली तक एक राय बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें: ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद अब मोमो चैलेंज ले रहा है लोगों की जान

लालू प्रसाद यादव भी सहमत

सत्यनारायण सिंह ने बताया कि कन्‍हैया को लेकर लालू प्रसाद यादव भी सहमत हैं, हालांकि अभी कोई औपचारिक बातचीत या घोषणा नहीं हुई है। चुनाव में कन्‍हैया को महागठबंधन के घटक दलों का भी समर्थन मिलगा।

इसे भी पढ़ें: आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में तेजस्वी-राबड़ी को कोर्ट से मिली जमानत