करवाचौथ से बॉलीवुड का रहा है खास नाता

by Mahima Bhatnagar
Karwachauth scene

सिनेमा को समाज का आइना कहा जाता है और भारतीय सिनेमा फिल्मों के जरिए हर तीज त्योहार को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर दिखाता रहा है। पारिवारिक फिल्मों में करवाचौथ के व्रत को काफी तवज्जो दी जाती रही है। पत्नी द्वारा अपने पति कि लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के सीन्स को तमाम हिंदी फिल्मों में जगह दी गई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिनमें दिखाए गए करवाचौथ के सीन्स काफी पॉपुलर हुए।

इसे भी पढे़ं: आलिया भट्ट के ये एथनिक ड्रेस हर दुल्हन को आएंगे पसंद

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

Source: Vishalsingh Shekhawat

DDLJ को बॉलीवुड की कुछ सबसे यादगार रोमांटिक फिल्मों में शामिल किया जाता है। फिल्म में दिखाया गया रोमांटिक करवाचौथ का सीन कुछ सबसे स्पेशल करवाचौथ सीन्स में शुमार है। जब सिमरन राज का इंतजार कर रही है और वो आते ही देरी से आने के लिए माफी मांगता है।

इसे भी पढ़ें: हॉलिडे पर जाने से पहले पढ़ें कोरोना को लेकर राज्यों के नियम

हम दिल दे चुके सनम

Source: Desi Chain

इस फिल्म का गाना ‘चांद छुपा बादल में’ काफी पॉपुलर हुआ। ऐश्वर्या राय और सलमान खान के करवाचौथ व्रत का सीन काफी लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा हम दिल दे चुके सनम और DDLJ को वो फिल्में भी माना जाता है जिन्होंने कुवारी लड़कियों द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने का ट्रेंड शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये डेस्टिनेशन रहेंगे आपके लिए एकदम परफेक्ट

कभी खुशी कभी गम

Source: Bablu Dodve

करण जौहर की फिल्मों में हर त्योहार को एक ग्रांड सेलिब्रेशन के तौर पर दिखाया जाता है। कभी खुशी कभी गम में भी कुछ ऐसा ही था। दिलचस्प बात ये थी कि करवाचौथ वाला सीक्वेंस सिर्फ ऋतिक और करीना कपूर के बीच दिखाया गया था।

इसे भी पढ़ें: कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश तो ये डेस्टिनेशन रहेंगे आपके लिए एकदम परफेक्ट

बागबान

Source: Venus Movies

कुछ सबसे दमदार फैमिली मूवीज में बागबान को भी गिना जाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का करवाचौथ का सीन काफी लोकप्रिय रहा था। दोनों इस फिल्म में काफी रोमांटिक ओल्ड एज कपल के तौर पर नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस शादी से पहले ही हो गई थीं प्रेग्नेंट!

जहर

Source: Inspire Entertainment

इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी स्टारर इस फिल्म ने ‘अगर तुम मिल जाओ’ गाने के जरिए करवाचौथ के सीन को काफी हिट करा दिया। साल 2005 में रिलीज हुई ये फिल्म एक प्रेमी जोड़े की कहानी थी जिनकी जिंदगी किसी तीसरे के आ जाने के बाद पूरी तरह बदल जाती है।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के वो फेमस सॉन्ग जो हर साल महाशिवरात्रि पर मचाते हैं धूम