कविता संग्रह: चंदा मामा कभी ना आया

by TrendingNews Desk
कविता संग्रह

चंदा मामा आएगादूध-भात लाएगा
चांदी के चम्मच से तुझको खिलाएगा
माई ने कह दियागुनगुनाते रहे हम
माड़भातनूून खाते रहे हम
माटी के चूल्हे पर तसला चढ़ाती थी
पानी खदकने पर खीर बताती थी
खीर के सपने सजाते रहे हम
माड़भातनून खाते रहे हम
माई ने आंचल को कंबल बताया था
माघ के पाला में उसको ओढ़ाया था
साड़ी को गद्दा समझाते रहे हम
माड़भातनून खाते रहे हम
आंखों के आंसू वो हमसे छुपाती थी
पानी में नून डाल हमको पिलाती थी
शर्बत समझ जीभ चटखाते रहे हम
माड़भातनून खाते रहे हम
माई ने माड़ पियाभात नहीं खाया
माई ने भात खाया नून नहीं मिलाया
माई का स्वाद जान इतराते रहे हम
माड़भातनून खाते रहे हम

वरिष्ठ पत्रकार असित नाथ तिवारी की कलम से…

इनकी अन्य कविताओं के लिए इस लिंक पर क्लिक करें