बिगबी के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे ‘सुपर 30’ संचालक आनंद कुमार

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on

मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नौवें सीजन में बिहार का डंका बज रहा है। टेलीविजन जगत के इस सबसे पॉपुलर शो में आज बिहार के एक और सेलिब्रिटी नजर आएंगे। केबीसी में इस बार महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होंगे सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार। खबरों के मुताबिक हॉट शीट पर आनंद कुमार ने सात सवालों का जबाव दिया। इस दौरान इन्होंने 25 लाख रुपये जीते।खेल के दौरान एक-दो बार आनंद कुमार सवालों का जबाव देने में फंसे भी,पर इनका सहयोग इनके ही एक विद्यार्थी ने किया| आईआईटी के एक छात्र ने एक सवाल का जबाव बताकर इन्हें राशि जिताने में मदद की।
गौरतलब है कि शिक्षा क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के चलते आनंद कुमार देश-विदेश में काफी पॉपुलर हो चुके हैं। देश-विदेश में कई नामी-गिरामी अवार्ड्स से वे सम्मानित किये जा चुके हैं| उनके पॉपुलेरिटी को देखते हुए उनपर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन रही है,जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार रितीक रोशन आनंद कुमार के किरदार में नजर आएंगे।अभी पिछले हफ्ते ही बिहार की बेटी नेहा ने अपनी ज्ञान के बल पर 25 लाख रुपये जीतकर बिहार का नाम रोशन किया था। नेहा की हाजिरजवाबी ने बिगबी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।