महागठबंधन के वो बड़े भाई हैं-लालू प्रसाद

by TrendingNews Desk

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि वो इस महागठबंधन के बड़े भाई हैं| लालू प्रसाद ने कहा कि विपक्षी एकता की कोशिश में वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं| लालू यादव का ये बयान नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है जब दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में नीतीश कुमार के शामिल न होने की बात सामने आयी। इस बैठक में हिस्सा लेने राजद अध्यक्ष लालू यादव जा रहे हैं, लेकिन सीएम नीतीश नहीं जा रहे हैं। जदयू की तरफ से इस बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव शामिल होंगे।

इस मामले पर बिहार की राजनीति में बयानबाजी और नये कयासों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया था। महागठबंधन में चल रही खींच-तान को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी थी। भाजपा ने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश के ना का क्या मतलब है, समझ लेना चाहिए। जदयू ने इस मामले पर कहा था कि यह राजनीति का विषय ही नहीं है। नीतीश कुमार सरकारी कार्यों में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। वहीं, रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि नीतीश कुमार को जाना चाहिए था।

राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि मुझे नीतीश कुमार के इस फैसले से कोई आश्चर्य नहीं दिखा। उनका ट्रैक रिकार्ड देखने से यह पता चलता है कि हम जिस स्टैंड पर खड़े होते हैं, उनका वह हमेशा विरोध करते हैं।