फर्जी ईमानदार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जुबान किसने सील दी: लालू

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on
राजद

बिहार में इन दिनों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। ट्वीट के जरिये उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि बिहार में एक और करोड़ों का “डस्टबीन” महाघोटाला।  उन्होंने आगे लिखा है कि फर्जी ईमानदार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जुबान किसने सील दी? बोलों, अपने काले घोटालों पर भी कुछ बोलों?

लालू यही नहीं रुके,उन्होंने ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार संसद में विधेयक पारित कर यह अनिवार्य कर दें कि वही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है जिसके नाना-परनाना ने मंदिर बनवाया है। बाकी के लिए नो-एंट्री का बोर्ड लगा दें।

यह भी पढ़ें-नीतीश का तंज, ‘माल-मॉल की चिंता सबसे बड़ी देशभक्ति है’!

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र से सुरक्षा की कटौती के सवाल पर ट्वीट कर लालू के उस बयान पर तंज कसा था जिसमे लालू ने कहा था उनकी जेड प्लस सुरक्षा हटाकर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।