शोपियां में लेफ्टिनेंट की हत्या कायरता!

by TrendingNews Desk

घाटी के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट उमर फयाज का शव जम्मू-कश्मीर के शोपियां से मिलने के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। उमर फयाज सेना में डॉक्टर थे, और हाल ही में उन्होंने सेना ज्वाइन किया था। कुलगाम जिले के फयाज पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी में 129वें बैच के कैडेट थे। वह जम्‍मू के अखनूर एरिया में तैनात अपनी यूनिट के पास 25 मई को वापस लौटने वाले थे। फयाज अपनी पहली छुट्टी पर फयाज थे, दुर्भाग्य से ये उनकी आखिरी छुट्टी साबित हुई। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया और फिर उनकी हत्या कर दी।

शोपियां में उमर फयाज का गोलियों से छलनी शव मिला है। आतंकियों की इस हरकत के बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू—कश्मीर का यह युवा अधिकारी रोल मॉडल था। उन्होने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवारजनों के साथ है।