मैट्रिक बोर्ड के आज घोषित होंगे नतीजे, इन वेबसाइट पर करें चेक

by Mahima Bhatnagar

पटना। इतने दिनों से जिस मुद्दे को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई थी, उसका आज यानि मंगलवार को रिजल्ट घोषित होने वाला है। हम बात कर रहे हैं, बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट, जो आज शाम साढ़े चार बजे घोषित कर दिया जाएगा। इस रिजल्ट की जानकारी शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जारी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस मंदिर में माता दिखाती हैं अद्भुत लीला, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इन वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे रिजल्ट

जिन बच्चों ने इस बार मैट्रिक बोर्ड की परिक्षाएं दी हैं उनकी धड़कनों का तेजी से धड़कना शुरू हो गया होगा। आखिर जो मेहनत पेपर में की है उसका परिणाम जो आने वाला है। आपको इन वेबसाइट पर जाना है अपना रोल नं और मांगी गई जानकारी भरनी है और अपना रिजल्ट देखना है।

इसे भी पढ़ें: बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक

  • www.biharboardonline.in, biharboard.online
  • biharboardonline.bihar.gov.in

26 जून को आना था रिजल्ट

बात दें कि इस रिजल्ट को पहले 26 जून को रिलीज होना था, लेकिन कॉपियों के खोने के मामले ने इस रिजल्ट को और लेट कर दिया। खबर थी कि मैट्रिक बोर्ड की करीब 42 हजार कॉपियां सेंटर से गायब हो गई हैं, जिसको लेकर जांच चल रही थी। पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए उन कॉपियों का पता लगाया। ये सारी कॉपियां उन्हें एक कबाड़ी वाले के पास मिली, जिसे रद्दी में 8500 में बेच दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: मैट्रिक बोर्ड: कबाड़ी के पास मिली गायब हुईं की 42 हजार कॉपियां, जांच में जुटी पुलिस

विपक्ष ने उठाए थे सवाल

मामला चाहे कोई भी हो विपक्ष सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा, यह सरकार भ्रष्टाचारी है, यहां कॉपियां भी गायब होने लगी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार से जुड़ा मोदी पर हमले की साजिश का तार, गिरफ्तार नक्‍सली से मिला सुराग