बिहार में 9 जून से झमाझम बारिश,भिंगाएगा मानसून

by TrendingNews Desk

बिहार में मॉनसून के आने की उल्टी गिनती शुरु हो गई है| मौसम का पूर्वानुमान है कि 9 जून को ही राज्य में मानसून की पहली बारिश हो सकती है| इससे पहले बिहार-झारखंड में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते 7 जून से बिहारमें बारिश होने के आसार हैं| मौैसम विज्ञानी आनंद शंकर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मानसून अब आगे बढ़ेगा तो 5 और 6 जून से उड़ीसा और बंगाल में बारिश शुरु हो जाएगी| वहां से आगे बढ़ने पर नौ जून को बिहार में मानसून दस्तक दे देगा| इससे पहले बिहार और झारखंड में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते 5 जून से झारखंड और 7 जून से बिहार में बारिश होगी| बिहार में बारिश का ये दौर 10 जून तक जारी रहेगा|