अल्पसंख्यकों में ‘मोदी लहर’ को परख रही बीजेपी !

by TrendingNews Desk

महाराष्ट्र के मालेगांव के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 77 सीटों में से 45 सीटों पर मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं| जो कि अबतक का रिकॉर्ड है| पार्टी ने निगम की 84 सीटों में से 77 पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं| पार्टी के जानकारों के मुताबिक भाजपा अल्पसंख्यक शहरों में ‘मोदी के करिश्मे’ को परख रही है| देश में बीजेपी की ओर से अधिकतम मुसलमान प्रत्याशी उतारने का यह रिकॉर्ड है|
मालेगांव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और इसने 73 उम्मीदवार यहां उतारे हैं इसके बाद एनसीपी-जनता दल (सेक्‍युलर)के 66 उम्मीदवार हैं। हैदराबाद के असादुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्‍तेहादुल मुसलिमीन पहली बार मालेगांव में चुनाव लड़ रही है और इसके 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा शिवसेना के 25 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पिछले मालेगांव चुनाव (2012) में 24 भाजपा उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे लेकिन सभी को हार का मुंह देखना पड़ा था।