ट्रेन रद्द होने पर परीक्षार्थियों का हंगामा

by TrendingNews Desk

मुजफ्फरपुर में अचानक ट्रेन को रद्द किए जाने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया| यात्रियों में अधिकतर परीक्षार्थी थे जो कि सहरसा और मधेपुरा जिलों के रहने वाले थे| ये यात्री समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर आए थे और रात में बेतिया जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे| लेकिन मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेलवे ने बिना कारण बताए ट्रेन को रद्द कर दिया| रद्द होने की घोषणा के बाद परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए और जमकर स्टेशन पर उपद्रव किया| इस बीच मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जननायक ट्रेन आकर रुकी पहले से ही खचाखच भरी उस ट्रेन में परीक्षार्थियों का कब्जा हो गया| छात्र ट्रेन की इंजन पर जाकर बैठ गए| बार-बार ट्रेन के इंजन पर से उतरने पर भी जब परीक्षार्थी नहीं उतरे तो आरपीएफ के जवानों ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया| इससे छात्र और आक्रोषित हो गए और उन्होंने आरपीएफ को भी मौके से खदेड़ दिया| वहीं छात्रों ने ट्रेन के लोको पायलट की भी पिटाई कर दी और इंजन की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए| परीक्षार्थी रद्द ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे जबकि अधिकारी डर के चलते छिप गए|
हालांकि छात्रों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जंक्शन पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी,लेकिन वो भी भारी भीड़ को देखते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लौट गए|