नहीं थामेंगे बंदूक,बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी

by TrendingNews Desk

मुंगेर के लालगढ़ में अब लाल सलाम की जगह गूंजेगा ‘मे आई हेल्प यू’|जी हां सबकुछ अगर तय कार्यक्रमों के मुताबिक चलता रहा तो जल्द ही नक्सलियों के इस गढ़ में युवाओं के हाथ में बंदूकों के बदले फर्राटेदार अंग्रेजी की बोली होगी और वो टूरिस्टों को इस इलाके की सैर कराएंगे|सरकार ने इस इलाके के युवाओं को नक्सलियों के हाथों में जाने से बचाने के लिए व्यापक प्रोग्राम बनाया है जिसमें ऐसे युवाओं का कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास कर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के काबिल बनाया जाएगा|सरकार ने बड़े पैमाने पर युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनाने का प्लान किया है जिसमें उन्हें इँग्लिश स्पीकिंग कोर्स के साथ-साथ इस इलाके की भौगोलिक जानकारी भी दी जाएगी| इनके प्रशिक्षण का जिम्मा उठाया है पुलिस ने|दरअसल सरकार का मानना है कि अगर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं तो ऐसे में वो नक्सलियों के चंगुल में जाने से बच सकेंगे और समाज की मुख्य धारा में शामिल हो पाएंगे|ऋषिकुंड,खड़गपुर झील और भीमबांध इलाके में रहने वाले युवाओं का खासकर ऐसे प्रशिक्षण देने के लिए चयन किया जाएगा|

राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने हाल में ही भीमबांध का दौरा किया था और उन्होंने इस दौरान भीमबांध को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने की घोषणा की थी|इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है जो इसे पर्यटक स्थल में इसे विकसिक करने की संभावनाओं को तलाशेगा| इसी इलाके में स्थित ऋषिकुंड और खड़गपुर झील को भी पर्यटन स्थल के तौर पर विकसिक करने की पूरी संभावना है|
युवाओं को मिला ड्राइवर बनने का प्रशिक्षण
मुंगेर पुलिस इससे पहले नक्सली इलाके में रहने वाले 25 युवाओं को ड्राइवर पद का प्रशिक्षण दिलवा चुकी है साथ ही उन्हें लाइसेंस दिलाने में भी पुलिस ने मदद की है|प्रशिक्षण पाए इन 25 यवाओं में अभी 15 युवा अलग-अलग जगहों पर ड्राइवर पद पर काम कर रहे हैं|