नक्सली हिंसा में मौत पर बढ़ा सरकारी मुआवजा

by TrendingNews Desk

नक्सली हिंसा,आतंकी घटनाओं और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों के आश्रितों को सरकार अब तीन लाख की जगह पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी| इतना ही नहीं,इस तरह की घटनाओं में स्थायी रुप से पचास फीसदी विकलांग होने पर भी इतनी ही राशि का भुगतान किया जाएगा| केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने इस मामले में संकल्प जारी कर दिया है| अब 24 अगस्त,2016 के बाद इस तरह की हिंसा से प्रभावित लोगों को बढ़ी हुई दर से मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा|

दरअसल पिछले दिनों राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गृह मंत्रालय की इस अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान कर दी गई| मुआवजा राशि का शत-प्रतिशत भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा| अगर किसी परिवार में एक से अधिक लोगों की मौत होती है तो उनके आश्रितों को प्रति मृतक की दर से मुआवजा दिया जाएगा| लेकिन इस तरह की हिंसा फैलाने के आरोपियों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा| मुआवजा न केवल भारतीय नागरिकों बल्कि प्रभावित होने वाले विदेशी और एनआरआई को भी दिया जाएगा|