नीतीश ने फोन कर जाना लालू का हाल, तेजस्वी ने किया पलटवार

by Mahima Bhatnagar

पटना। राजनीति में ना ही कोई किसी का दोस्त होता है और ना ही रिश्तेदार। लेकिन दुश्मन कई होते हैं। जो आपके खिलाफ रणनीति तैयार करते रहते हैं। चाहे वो कुर्सी को लेकर हो, या फिर आपकी सत्ता ना बनने को लेकर। कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीति को अलग रखकर भी अपने रिश्ते संभाल लेते हैं। हम बात कर रहे हैं नीतीश कुमार की जो आपसी रिश्तों को कभी भी राजनीति के बीच नहीं आने देते।

इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए नीतीश ने साधा इस पार्टी पर निशाना, कही ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लालू यादव को फोन कर यह जता दी कि वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं उसकी अपनी गरिमा है और दोस्ती की अलग जगह। उन्होंने किसी भी मकसद से लालू को फोन किया हो लेकिन उनके इस फोन ने राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी।

इसे भी पढ़ें: इमरजेंसी: पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-सत्तासुख के लिए देश को बनाया जेलखाना

लालू यादव का हुआ फिस्टुला का ऑपरेशन

आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू यादव का मुंबई के एक अस्पताल में फिस्टुला का ऑपरेशन पिछले रविवार को हुआ। इसी की जानकारी के लिए नीतीश कुमार ने फोन किया और उनका हाल-चाल जाना। लेकिन जैसे ही मंगलवार को ये बात मीडिया में फैली हर तरफ गहमा-गहमी का माहौल पैदा हो गया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: खतरें में पड़ी गठबंधन की सरकार, गिरने के लगे कयास!

जैसे ही इस बात का पता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को पता चला कि उनके पिता से नीतीश कुमार ने फोन पर बात कि है तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

इसे भी पढ़ें: मानसून ने दी बिहार में दस्तक, 48 घंटों के भीतर इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

ट्वीट के जरिए कसा तंज

उन्होंने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव का फिस्टुला का ऑपरेशन रविवार को हुआ था, और यह कुछ नहीं बल्कि देरी से किया गया कर्टसी कॉल था। उन्होंने लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, लेकिन आश्चर्य है कि नीतीश ने पिछले चार महीने से बीमार उनका हालचाल नहीं लिया। आज फोन कर पूछा। शायद उन्हें पता चला कि बीजेपी और एनडीए के लोग अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं, इसलिए उन्होंने भी फोन कर लिया।

इसे भी पढ़ें: मैट्रिक बोर्ड के आज घोषित होंगे नतीजे, इन वेबसाइट पर करें चेक