उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से की मुलाकात

by TrendingNews Desk
किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच आज मुलाकात हुई। पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक बैठक पर टिकी हुई थीं। 1953 के कोरियाई युद्ध के 6 दशक से अधिक समय के बाद किम जोंग-उन दक्षिण कोरिया पहुंचने वाले पहले नॉर्थ कोरियाई शासक बन गए हैं।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने किम का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय रेखा को पार करने से पहले कहा कि मैं आपसे मिलकर खुश हूं। किम जोंग-उन ने भी गेस्ट बुक मैसेज में कहा कि एक नए इतिहास की शुरुआत हुई है। कुछ देर अंतरराष्ट्रीय रेखा पर बिता दोनों नेता वार्ता के लिए पीस बिल्डिंग की तरफ बढ़ गए।

यह भी पढ़ें-चीन के दो दिवसीय दौरे पर वुहान पहुंचे पीएम मोदी,आज होगी शी-जिनपिंग से मुलाकात

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच यह भेंट दोनों देशों के बीच होने वाली इस तरह की तीसरी मुलाकात होगी। यह वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की स्थापना और परमाणु कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता परमाणु कार्यक्रमों पर भी चर्चा करेंगे।

दुनिया में बन रही अपनी छवि को तोड़ते हुए किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति कायम करने के दक्षिण कोरिया के प्रयासों का साथ दिया। किम जोंग का दक्षिण कोरियाई नेता से मुलाकात के लिए तैयार होना पूरे विश्व के लिए हैरान करने वाली खबर थी। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य मुद्दा और उद्देश्य कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियारों पर रोक और शांति स्थापित करना है। इस सम्मेलन की नींव तभी रखी गई थी जब फरवरी के महीने में किम जोंग उन की बहन विंटर ओलंपिक्स में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया आई थी।

गौरतलब है कि जल्द ही उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी मुलाकात होनी है। इस मुलाकात पर भी दुनिया भर की नजरे टिकी हैं।