पाकिस्तान पस्त! अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा पाक रुपया

by Madhvi Bansal
Pakistan rupees

पाकिस्तान के आर्थिक हालात इस समय बेहद ही ख़राब चल रहे है या ये कहिए पाकिस्तान आर्थिक मसले पर ख़तम होता सा नजर आ रहा है| इस समय पाकिस्तानी मुद्रा रिकॉर्ड बनाकर आज तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान की मुद्रा नेपाल से भी नीचे पहुंच गई है | मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी पाकिस्तानी मुद्रा ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने मूल्य को काफी नीचे गिरता हुआ देखा ,इन चार दिनों में  डॉलर के मुकाबले 7 फीसदी या 9.60 रुपए से अधिक की गिरावट देखी है

इसे भी पढ़ें: 21 मई 1991 एक ऐसी घटना जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया

पाक रुपया पहुंच 153 के पार  

बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी रुपए 152.25 आज तक के सबसे निचले स्टार पर पहुंच गया था लेकिन मंगलवार को पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 153.50 रुपए का कारोबार हुआ | स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के हिसाब से विनिमय दर में हाल फिलहाल में आए उतार चढ़ाव उसके अतीत के  असंतुलन और आपूर्ति पहलु की भूमिका को भी दर्शाता है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने अपने नए जारी किए गए बयान में कहा कि विनिमय दर काफी दिनों से दबाव में आई है और उन्होंने ये भी कहा की बैंक हर एक स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और वह विदेशी मुद्रा बाजार का ध्यान रखते हुए वह किसी भी तरह की बाजार में  अनियंत्रित समस्या को दूर करने के लिए आवश्यकतानुसार कोई भी उपाय के लिए बिलकुल तैयार है।पाकिस्तान के इतने बुरे हालात आईएमएफ के द्वारा छह अरब डॉलर की सहायता करने के बाद से आनी शुरू हुई है | पाकिस्तानी और दुनिआ भर के वित्तीय और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में रुपए की कीमत का घटना उम्मीद के अनरूप है|

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने किसके डर से बनारस सीट से वापस लिया नाम?

इमरान खान से ना खुश विपक्ष

प्रधान मंत्री इमरान खान के बनाने के बाद से ही पाकिस्तान पर संकट के बादल मंडरा रहे थे ,विपक्षी दलों ने कहा की प्रधान मंत्री इमरान खान के पद सँभालने के बाद से ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ख़राब होती चली जा रही है | विपक्ष इमरान खान के अर्थव्यवस्था को सँभालने और सुधारने की कोशिश की आलोचना कर रहा है |

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत