भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश, ट्वीटर अकाउंड सस्पेंड

by TrendingNews Desk

पाकिस्तान की गिरी हुई हरकतों से हम सब वाकिफ हैं। सभी जानते हैं कि कैसे पाकिस्तान समय-समय पर अलग-अलग तरीकों से हिंन्दुस्तान को बदनाम करने या फिर भारत के खिलाफ साजिश रचने का प्लान बनाता रहता है। लेकिन पाकिस्तान की ये हरकतें हम हास्यास्पद लगने लगी हैं, क्योंकि एक तो वो अपनी इन नापाक कोशिशों में कभी कामयाब नहीं हो पता और दूसरी बात यह है कि हमेशा ही उसकी कारिस्तानी दुनिया के सामने बेनकाब हो जाती है। अब एक बार फिर पाकिस्तान की कलई पूरी दुनिया के सामने खुल गई है, और इस बार तो पाकिस्तान डिफेंस यानी पाकिस्तान के रक्षा विभाग की तो भद्द ही पिट गई है।

यह भी पढ़ें – शरद ने ‘तीर’ छोड़ ‘ऑटो’ पकड़ा

दरअसल पाकिस्तान डिफेंस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक लड़की की फोटो लगाई है। फोटो में यह लड़की हाथों में एक तख्ती लिए खड़ी है जिसपर लिखा हुआ है”मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है क्योंकि भारत एक ओपनिवैशिक इकाई है जिसने नागास्, कश्मीरियों, मणिपुरियों, हैदराबाद, जूनागढ़, सिक्किम, मिजोरम और गोवा पर कब्जा कर रखा है”….!!! अब यह बात उजागर हुई है कि यह तस्वीर मॉर्फेड है, यानी इसके ऑरिजिनल कंटेंट के साथ छेड़छाड़ किया गया है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि तस्वीर में नजर आ रही लड़की ने खुद किया है।

इस लड़की का नाम कवलजीत कौर है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। इस तस्वीर को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा और लोग बिना सच्चाई जाने कौर की आलोचना करने लगे। खुद की आलोचना होते देख कौर ने अपनी असल तस्वीर साझा की और साथ ही ट्विटर को इसकी शिकायत भी की। असली प्लेकार्ड की बात करें तो उसपर लिखा था “मैं भारत की नागरिक हूं और मैं हमारे संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के साथ खड़ी हूं। मैं हमारे देश में मुस्लिमों के खिलाफ हो रही साम्प्रयदायिक हिंसा के खिलाफ लिखूंगी।

जाहिर है एक तरफ तो पाकिस्तान की ओच्छी हरकत तो बेनकाब हो ही गई है, दूसरी तरफ अब ट्वीटर ने भी पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। मॉर्फ्ड तस्वीर के खिलाफ शिकायत करने के बाद ट्वीटर ने पाकिस्तान डिफेंस का अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।