छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव करेंगे आंदोलन!

by TrendingNews Desk

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने इंटरमीडिएट के खराब रिजल्ट को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है| पप्पू यादव ने छात्रों के खराब रिजल्ट के लिए राज्य सरकार को जिम्मदार ठहराया है| पप्पू यादव ने इसकी जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज से कराए जाने की मांग की है| सांसद ने कहा कि छात्रों में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए सरकार को तुरंत आनसर शीट को वेबसाइट पर लोड करना चाहिए| ऐसा करने से छात्रों को ये जानकारी हो जाएगी कि वो उन्होंने क्या लिखा और उनकी कॉपियां कैसी जांची गयीं| पार्टी ने इस मामले में छात्रों का समर्थन करते हुए 5 जून को बिहार के सारे कॉलेज और युनिवर्सिटी को बंद कराने का एलान किया है| साथ ही 6 जून को जिला मुख्यालयों पर धरना और तालाबंदी कर आंदोलन करने का एलान किया है| पप्पू यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि अराजक व्यवस्था के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है|
उन्होंने कहा कि जिस तरीके का रिजल्ट घोषित किया गया है उसपर भरोसा नहीं होता| सांसद ने कहा कि ये सारी गलती इंटर छात्रों की कॉपी मिडिल और प्राइमरी स्कूल के टीचरों से जांच कराने के कारण हुई है| यह कतई संभव नहीं है कि छात्र IIT का मेंस कम्पलीट कर लें और उसे बिहार बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री में शून्य और एक नंबर आये|