पटना में पेट्रोल पंपों की जांच !

by TrendingNews Desk

राजधानी पटना में पेट्रोल पंपों में तेल कम मिलने की शिकायत के बाद पेट्रोल पंपों की जांच शुरु हो गई है| जांच के लिए गठित टीम ने सगुना मोड़ और बोरिंग रोड स्थित पेट्रोल पंपों की जांच की| जांच की बात सुनकर पेट्रोल पंपों पर हड़कंप मच गया लेकिन जिस पंप की जांच हुई उनमें सबकुछ सामान्य पाया गया है| पटना डीएम के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है| इसमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन,हिंदुस्तान पेट्रोलियम,भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों के अलावा माप-तौल विभाग के मजिस्ट्रेट शामिल हैं| माप-तौल विभाग के संयुक्त नियंत्रक ने बताया कि पांच लीटर के मानक धारिता मापक यंत्र से जांच की गई,जिसे सही पाया गया|
आईओसी के उपप्रबंधक सेल्स ने बताया कि मशीन के पल्सर युनिट को खोलकर भी देखा गया कि किसी तरह की चिप तो नहीं लगाई गई है| कंपनी के इंजीनियरों ने भी हर तरीके से पेट्रोल पंपों की जांच की|