दिल्लीवालों को मिली एक और मेट्रो लाइन, 4 बड़े शॉपिंग सेंटर को जोड़ेगी यह लाइन

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। दिल्लीवालों हो जाओ तैयार शुरू हो गई है, एक और मेट्रो लाइन। जिससे आप 4 बड़े शॉपिंग सेंटर आसानी से पहुंच सकते हैं। जी हां सोमवार से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से लाजपतनगर तक दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन सेक्शन का उद्घाटन शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें: फिर पड़ी लोगों पर पेट्रोल-डीजल की मार, तीन महानगरों में पहुंचा 80 के पार

कुल 6 स्टेशन

इस रूट पर कुल 6 स्टेशन है। भीकाजी कामा प्लेस, आईएनए, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। बता दें कि आईएनए, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर दिल्ली के प्रमुख शॉपिंग सेंटरों में शामिल हैं। इस सेक्शन के सभी 6 स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से प्लेटिनम रेटिंग मिली हुई है क्योंकि ये पर्यावरण के अनुकूल हैं।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामला: अब होगी पटना हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच

नए सेक्शन पर 2 इंटरचेंज स्टेशन

8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लापत नगर सेक्शन में 2 स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा है। आईएनए से जहां येलो लाइन के लिए इंटरचेंज सुविधा मिलेगी, वहीं लाजपत नगर स्टेशन से वॉयलट लाइन के लिए इंटरचेंज सुविधा मिलेगी। यह सेक्शन 59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर (पिंक लाइन) का हिस्सा है, जो डीएमआरसी के फेज-3 नेटवर्क के तहत आता है। इस सेक्शन के शुरू होने के साथ ही फेज-3 का कुल ऑपरेशनल नेटवर्क 106 किलोमीटर हो गया है।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामला: नीतीश सरकार हुई सख्त लिया यह एक्शन