ब्रिक्स सम्मेलन में बोले पीएम, शांति और विकास के लिए सहयोग जरुरी

by TrendingNews Desk
ब्रिक्स सम्मलेन

नई दिल्ली: ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति और विकास के लिए ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच सहयोग पर बल दिया। खास बात यह रही कि अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम ने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने दुनिया में सहयोग, स्थिरता और विकास के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया है।

ब्रिक्स के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने ब्रिक्स देशों की मजबूत भागीदारी विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ ही सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करने में सहायता कर सकती है।”

प्रधानमंत्री ने स्मार्ट शहरों, शहरीकरण और आपदा प्रबंधन में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य, स्वच्छता, कौशल, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, शिक्षा, लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और गरीबी उन्मूलन के मिशन पर हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सौर ऊर्जा एजेंडे को मजबूत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि यह किफायती, विश्वसनीय और टिकाऊ ऊर्जा हमारे देशों के विकास के लिए बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को शियामेन पहुंचे थे।